अस्तित्व ने की शांति सद्भावना पर एक दिवसीय बैठक, वक्ताओं ने रखे अपने विचार, समाज हित और न्याय के लिये लड़ती है लड़ाई

मुज़फ्फरनगर। महावीर चौक स्थित एक होटल में शनिवार को एक्शनएड और EIDHR के सहयोग से शांति सद्भावना पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी एवम सीनियर अधिवक्ता कलीराम ने की। बैठक का संचालन अस्तित्व टीम लीडर रेहाना ने किया। बैठक की शुरुआत में तनवीर आलम ने समाज के रहन सहन और महिला के अधिकारों पर जागरूकता आधारित बात की। उसके बाद उरूज़ ज़ैदी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी चिंता जताई और सभी से भ्रष्टाचार न करने की अपील की। इस दौरान
खुदाई खिदमतगार से क़मर इंतखाब ने कहां कि लोगो मे संवाद नही रहा है। संवाद होना बहुत जरूरी है। समाज मे गांधीवादी विचारधारा पर जागरूकता की बड़ी आवश्यकता है। आगे जोड़ते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द पर अपने विचार रखे। उसके बाद वरिष्ठ समाज सेवी नज़र साहब ने तालीम ही है जिससे समाज मे सुधार की क्रांति आएगी। मुज़फ्फरनगर के लोग काफी अमन पसन्द लोग है। हिन्दू मुसलमान एक ही सिक्के के दो पहलू है। आगे कार्यक्रम को बढ़ाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव ने कहां कि समाज को सामाजिक समानता की बड़ी आवश्यकता है। जातिवाद को खत्म करने पर जोर देते हुए कहाँ की सभी को मिलकरके इसके खिलाफ आवाज़ उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहाँ की जितने भी अधिवक्ता है उन्हें हफ्ते एक दिन वक़ालत निःस्वार्थ करनी चाहिए।
उसके बाद अधिवक्ता अश्वनी कुमार शर्मा ने कहाँ समाज की कुरीतियो को खत्म करने की बड़ी आवश्यकता है। यदि एक महिला पढ़ती है तो वो दो परिवारों को शिक्षित करती है। महिलाओ के लिए शिक्षा बड़ी जरूरी है। अस्तित्व कार्यकर्ता अर्पित ने कहां कि पुरुषों के अंदर जो हिंसात्मक प्रवृत्ति है वो कहाँ से आ रही है और जितनी भी असमानताएं उनको कैसे दूर किया जाए जिस पर विचार करने की बड़ी आवश्यकता है। अस्तित्व कार्यकर्ता कोपीन ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहाँ कि शाहपुर और बुढाना के 22 गांव में मनरेगा, पीड़ीएस, आर0टी0ई0, आईसीडीएस को लेकर के 1200 परिवारों को लाभ दिलवा चुके है। अनेक ऐसे है जातिगत भेदभाव के केस है। जिसमे हम लोग सीधे तौर पर न्याय दिलवाने के कार्य कर रहे है। आज की सभा के अध्यक्ष कलीराम ने महिलाओ के अधिकारों और उन पर हो रहे अत्यचारो पर अपनी गहरी चिंता जताई। 
अंत मे खुदाई खिदमतगार से शावेज़ ने सभी सम्मानित साथियो का धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया। आज के कार्यक्रम में अस्तित्व की तरफ से कोपीन, गीता, कविता, फिरदोष, अंजलि, राखी, शाह आलम आदि अपने अन्यय साथियों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।