नम्बर प्लेट की जगह कुछ भी लिखा तो होगा चालान: एसएसपी

शिव चौक पर पुलिस लिखी प्लेट को व्हाइट करते हुए टीएसआई


मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशअनुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में आज यातायात पुलिस ने  एक नई पहल शुरू की है नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चला कर  सफेद कलर से हटा दिए गए टीएसआई राजेश कुमार सिंह ने बताया एसएसपी साहब के आदेशनुसार आज शिव चौक सहित कई चौराहे पर यातायात पुलिस ने  सभी वाहनों को चेक किया जिस पर देखा गया कि रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह किसी ने पुलिस  प्रेस और जाति  वगैरा लिख रखा था उसे मिटाकर सफेद कर दिया गया है यह अभियान जारी रहेगा आज के बाद नंबर प्लेट पर नंबर नही लिखने वालों का चालान कर दिया जायेगा  नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होने पर उसका चालान कर दिया जाएगा अब पुलिस प्रेस विभाग प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी नंबर प्लेट पर नहीं लिखा जाएगा


आज शिव चौक पर दर्जनों वाहनों की नम्बर प्लेट सफ़ेद की