59 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 3 युवकों को 59 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कलर प्रिंटर ,पेपर कटर और अन्य नोट बनाने की सामग्री भी बरामद की है। यह तीनों शातिर बदमाश नकली नोटों की खेप तैयार कर उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के शहरों में भी नकली नोट सप्लाई करते थे। 


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महमूद नगर स्थित एक मकान का हैं। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली नोट बना रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 59 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रिंटर ,पेपर कटर, टेप और अन्य सामग्री को भी मौके से पुलिस ने बरामद किया है। तीनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह तीनों आरोपी पिछले काफी लंबे समय से नकली नोट बनाने का काम करते थे। नकली नोट बनाने की खेप तैयार कर यह लोग उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में भी इन नकली नोटों को सप्लाई करते थे । पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा नकली नोट 100 रूपये का नोट तैयार करते थे। क्योंकि अभी 100 रूपये के नोट की आम लोगों को अच्छे से पहचान नहीं हुई है। जिस वजह से नकली और असली नोट को जल्दी से पहचान नही हो पाती थी। जिससे नोट को ये आरोपी आसानी पूर्वक बाजार में चला देते थे।