ट्रेफिक और आर्मी पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ा एक शातिर चोर

मेरठ। यातायात द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान पकड़ी गई चोरी की मोटरसाइकिल जिसका नंबर डीएल 5एससी एफ 4952 कैंटीन से आगे चौराहे पर चेकिंग के समय एक मोटरसाइकिल को रोका गया तो वाहन चालक से जैसे ही पुलिस ने गाड़ी के कागज मांगे तो है वाहन चालक घबराने लगा और उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जुनैद निवासी मंसूरी थाना गाजियाबाद का रहने वाला बताया। इस पर वाहन चालक के द्वारा कोई दस्तावेज उप्लब्ध न किया जाने के चलते वाहनः
चालक को थाना सदर बाजार मैं लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।